संभल, जुलाई 8 -- संभल-बहजोई मार्ग पर हयातनगर स्थित कूप मंदिर के सामने की मस्जिद सड़क चौड़ीकरण की जद में आने के चलते पहले ही तोड़ी जा चुकी है। अब प्रशासन और मस्जिद कमेटी के बीच सहमति के बाद दरगाह को करीब 30 फीट पीछे शिफ्ट किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत अब तक दरगाह को 18 फीट तक खिसका दिया गया है, लेकिन सोमवार की सुबह हुई बारिश ने इस कार्य में एक बार फिर बाधा डाल दी। बारिश के कारण दरगाह को खिसकाने के लिए तैयार किए गए प्लेटफॉर्म में पानी भर गया, जिससे सोमवार को पूरे दिन शिफ्टिंग का काम रुका रहा। स्थानीय लोगों और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पानी निकालने के लिए इंतजार करना पड़ा। प्रशासन और कमेटी की निगरानी में यह कार्य सतर्कता और सम्मान के साथ किया जा रहा है। जल्द ही मौसम साफ होते ही शिफ्टिंग का कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा।

हिंदी हि...