कटिहार, जुलाई 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में देर रात से जारी मूसलधार बारिश ने न केवल मौसम को सुहाना बना दिया, बल्कि धान की रोपनी में जुटे किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है। सोमवार देर रात से लगातार बारिश के कारण जिले के अधिकांश हिस्सों में 60 मिमी तक वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। आसमान में करीब 90 फीसदी बादल छाए रहे, और अगले 24 घंटे तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है। जिले के किसान लंबे समय से अच्छी बारिश की प्रतीक्षा कर रहे थे, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से रोपनी की शुरुआत तो हुई थी, लेकिन पर्याप्त नमी नहीं होने के कारण खेतों में काम प्रभावित हो रहा था। अब बारिश से खेतों में पानी भर गया है और किसान तेजी से रोपनी में जुट गए हैं। दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट की संभावना कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार...