जौनपुर, जुलाई 17 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। दो दिन से रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से खेती के काम में तेजी आई है। बुधवार की शाम करीब चार बजे से जो बारिश शुरू हुई कि वह गुरुवार की सुबह तक रिमझिम होती रही। इससे शहरी क्षेत्रों में जल जमाव बना हुआ है। कई जगह सड़क किनारे के पेड़ गिरने और डालियां टूटने से आवागमन बाधित हुआ। इसके कारण तार टूटने और अन्य कारणों से करीब 200 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। कहीं पांच तो कहीं 12 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। जंघई इलाके में विद्युत कर्मियों ने जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल किया वैसे ही आपूर्ति ठप हो गई। इससे इलाके के कई गांवों में लोगों को परेशानी हुई। खेतासराय में बुधवार की रात तेज हवा और बारिश से नगर समेत गांवों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। रात करीब साढ़े आठ ...