हरिद्वार, सितम्बर 16 -- धर्मनगरी में मंगलवार को सुबह के समय बारिश आफत बन कर बरसी। तड़के शुरू हुई तेज बारिश से सड़कों पर चार फुट तक जलभराव हो गया। रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पर लोगों के वाहन पानी में फंस कर खराब हो गए। ज्वालापुर में एक मकान की छत और दीवार गिरने से महिला घायल हो गई। उत्तरी हरिद्वार के एक मकान में दरारें आने के बाद पुलिस ने मकान को खाली कराया। वहीं बाजारों में बारिश का पानी दुकानों में घुस गया। मंगलवार को सुबह के समय तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की समस्या बन गई। इस दौरान भगत सिंह चौक और रानीपुर मोड़ पर दुकानदार, कामगार, स्कूली बच्चे और राहगीर बारिश में भीगकर जलभराव से गुजरने को मजबूर रहे। यहां जलभराव मे फंस कर पांच लोगों के दोपहियां वाहन खराब हो गए। एक लोडर वाहन भी जलभराव के बीच ब...