प्रयागराज, जुलाई 9 -- तेज बारिश ने बुधवार को बिजली व्यवस्था को बेपटरी कर दिया। बिजली गिरने से तेज धमाका हुआ और दो ट्रांसफॉर्मर फुंक गए, जबकि कई जगहों पर केबल जल गई। मिंटो पार्क से आने वाली 33केवी लाइन पर डाली गिरने से चौक में बिजली गुल हो गई। शहर के दर्जनों मोहल्लों में बिजली ट्रिपिंग से लोग परेशान हुए। सुबह से शाम तक बिजलीकर्मी मरम्मत में जुटे रहे। बुधवार सुबह तेज बारिश शुरू होते हुए बिजली विभाग ने एहतियातन कई इलाकों में दो घंटे के लिए आपूर्ति बाधित कर दी। इस दौरान बिजली गिरने से बेलीगांव में ट्रांसफॉर्मर फुंकने से पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई। कुछ देर बाद म्योराबाद स्थित चांदमारी प्राइमरी स्कूल के पास दूसरा ट्रांसफॉर्मर भी जल गया। मेयोहाल उपकेंद्र के एक अन्य ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट होने से बिजली गुल हो गई। इससे इस उमस भरी गर्मी में तीन...