गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से महानगर के अधिकांश इलाकों में सड़कों से लेकर दुकानों और घरों तक में पानी भर गया। कई इलाकों में बिजली के खंभों में करंट उतर आया। वहीं, कहीं मरीजों को अस्पतालों के जलमग्न परिसर से होकर गुजरना पड़ा। बुद्धा द्वार के पास रामगढ़ झील का फाटक खोलकर बिलंदपुर, दाऊदपुर, इंदिरानगर, पुराना रुस्तमपुर जैसे क्षेत्रों को राहत देने की कोशिश की गई, लेकिन इन कॉलोनियों में जलभराव बरकरार रहा। इस दौरान 81 स्थानों पर जलनिकासी के लिए नगर निगम के निर्माण विभाग ने पम्प का संचालन किया। रेती रोड से लेकर मदीना मस्जिद रोड और नखास तक की सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी रहीं। त्रिलोकी इंटरप्राइजेज, कल्पना क्लाथ सेंटर, राधेश्याम जायसवाल की कपड़े की दुकान और दुर्गेश की रेडीमेड गारमेंट समेत 12 से अधि...