बांदा, जुलाई 26 -- बांदा। संवाददाता लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश से केन नदी में एक बार फिर तेजी से पानी बढ़ा है। नदी में पानी बढ़ने से पैलानी तहसील क्षेत्र में तीन रपटे जलमग्न हो गए। इससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि, अभी बाढ़ की स्थिति नहीं बनी है। प्रशासन चौकन्ना है। शुक्रवार को दिन में तेजी बारिश हुई। शनिवार को भी दिन में रुक-रुककर तीन बार दोपहर एक से ढाई बजे, शाम चार से साढ़े चार और छह से पौने सात बजे तक अच्छी बारिश हुई। वहीं, पड़ोसी राज्य एमपी में भी दोनों दिन तेज बारिश हुई। इससे केन नदी एक बार फिर बढ़ने लगी है। नदी में जलस्तर बढ़ने से सिंधनकलां के तुर्री नाला पर फिर से बाढ़ का पानी आ गया है। इससे संपर्क मार्ग कट गया। वहीं, पडोहरा और धोवर नाला रपटा डूबने से ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है। हालांकि प्रशासन हर क्षण चौकन्न...