गढ़वा, जुलाई 20 -- गढ़वा, संवाददाता। पिछले करीब तीन दिनों से बारिश नहीं होने से धान रोपनी के काम में तेजी आई है। सदर प्रखंड से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी किसान युद्ध स्तर पर खेतों को तैयार कर उनमें धानरोपनी का काम शुरू कर दिया है। 16 जुलाई तक हुए लगातार बारिश के कारण जिलेभर में धानरोपनी का कार्य बाधित था। बारिश बंद होने के बाद से ही गांवों के खेतों में रोपनी के दौरान पारंपरिक गीत गूंजने लगे हैं। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में धान की खेती का लक्ष्य 56 हजार 400 हेक्टेयर का है। 17 जुलाई तक महज 430 हेक्टेयर में ही हो सका था। उसके अलावा 27 हजार 650 हेक्टेयर में मक्का की खेती के विरूद्ध महज 7560 हेक्टेयर में ही हुआ था। जिलांतर्गत अबतक 261.6 मिमी बारिश हुई है। जून और जुलाई महीने में अबतक 420.4 मिमी बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश ह...