जमशेदपुर, जुलाई 11 -- बागबेड़ा नया बस्ती के रोड नंबर दो स्थित निचले इलाके की तीन-चार घरों में गुरुवार सुबह नाला का पानी घुस गया। इससे किसी को आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि लोग घरेलू सामान लेकर पहले ही सड़क पर आ गए थे। बुधवार को दिनभर बारिश होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई थी। खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने से नाला के बहाव बंद होने से बस्तियों में पानी घुस गया है। अभी खरकाई नदी का जलस्तर बढ़ने से बागबेड़ा और जुगसलाई की निचली बस्तियों के निवासियों में दहशत का माहौल है क्योंकि, बारिश पूरी तरह से रुक नहीं रही है। 19 जून को नयाबस्ती के तीन सौ से ज्यादा घर में नाला का पानी घुस गया था। इसके बाद कई परिवार अपना घर छोड़कर दूसरे क्षेत्र में किराये के मकान में चले गए ताकि, परिवार के साथ सुरक्षित रह सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...