प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। मानसून के बीच गर्मी और उमस रह-रहकर अपने तेवर दिखा रही है। पिछले छह दिनों में 4.4 डिग्री अधिकतम तापमान में वृद्धि हो चुकी है। रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा। लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बीच दिन गुजारना पड़ा। रात में भी उमस होने के कारण पंखें, कूलर असर नहीं कर रहे हैं। दिन में बढ़ी उमस के कारण लोग बेहाल रहे। वहीं बीच-बीच में आसमान में बादलों की आवाजाही से बारिश होने के आसार भी बने लेकिन बूंदाबांदी भी नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार 19 से 22 अगस्त तक इसी तरह मौसम में गर्मी और उसम बनी रहेगी। 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं। तेज धूप के साथ रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। 13 अगस्त को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा उसके बाद ...