अहमदाबाद, अक्टूबर 20 -- गुजरात सरकार ने सोमवार को दिवाली के दिन बारिश प्रभावित किसानों के लिए भारी भरकम राहत पैकेज का ऐलान किया। राज्य सरकार ने अगस्त और सितंबर में भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों के लिए 5 जिलों के किसानों को 947 करोड़ रुपये की राहत पैकेज की घोषणा की। कृषि मंत्री जीतू वघानी ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लिया है। कृषि मंत्री जीतू वघानी ने बताया कि सीएम भूपेंद्र पटेल ने बारिश की मार से प्रभावित किसानों के लिए विशेष पैकेज को अंतिम रूप देने के लिए दिवाली पर भी बैठकें कीं। कृषि मंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ के प्रावधानों के अनुसार 5 जिलों के किसानों को बर्बाद हुई फसलों के लिए 563 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस आर्थिक मदद में गुजरात के बजट से 384 करोड़ रुपये जोड़े गए हैं। इस तरह कु...