मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर। जलजमाव के बीच ऑटो चालकों ने शनिवार को यात्रियों से मनमाना किराया वसूला। मुजफ्फरपुर स्टेशन से बैरिया बस स्टैंड तक का 30 रुपये से अधिक वसूले। नहीं देने पर यात्रियों से बदसलूकी भी की। हालांकि, यात्री मजबूरी में अधिक किराया देकर यात्रा की। इसे समस्या पर ऑटो व ई-रिक्शा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एआर अन्नु और महासचिव इलियास ने यात्रियों को इसकी शिकायत करने को कहा है। कहा कि संघ से जुड़े चालक ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोनों पदाधिकारियों ने चालको को निर्देशित किया कि आपदा में फंसे यात्रियों को हरसंभव मदद करने, ना कि उनकी विवशता का फायदा उठाये। दूसरी ओर सड़क पर जलजमाव की वजह से खासकर सीएनजी से परिचालित ऑटो चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। गैस किट पर पानी पड़ने से ऑटो बार-बार बंद हो जा रहा ...