अररिया, अगस्त 25 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। महावीर महोत्सव पर रविवार को निकली भव्य शोभायात्रा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आस्था पर न बारिश भारी पड़ सकती है और न ही तूफ़ान। जैसे ही शोभायात्रा सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से आगे बढ़ी, अचानक इंद्रदेव की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। पल भर को लोग स्तब्ध हुए, परंतु रामभक्ति की उमंग और जोश ऐसा था कि कदम न थमे और जयकारों की हुंकार पहले से भी अधिक गूंज उठी। भक्तों की टोली में शामिल महिला और पुरुष श्रद्धालुओं पर बारिश का कोई असर नहीं दिखा। भीगते हुए श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष के साथ कदमताल मिलाते रहे। मानो अदृश्य शक्ति उनके भीतर नई ऊर्जा भर रही हो। लोगों ने कहा झ्र चाहे अंधी हो या तूफान रामभक्तों का उत्साह कभी थमने वाला नहीं। शहर की सड़कों पर पानी भरने लगा था, लेकिन इस बार नगर परिषद ...