नवादा, अगस्त 5 -- रोह, निज प्रतिनिधि पवित्र माह सावन की अंतिम सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। दोपहर बाद से रिमझिम बारिश होने लगी, मगर श्रद्धालुओं की आस्था बारिश पर भारी पड़ गई। रिमझिम बारिश के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। बेल पत्र, फूल, फल, नैवेद्य इत्यादि अर्पित कर बाबा भोलेनाथ से सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से शिव मंदिर गुंजायमान होते रहे। रोह के ऐतिहासिक वीरू कुआं प्रांगण स्थित शिव मंदिर में सावन मास के अंतिम सोमवार पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। ऐतिहासिक वीरू कुआं की भी पूजा अर्चना करते दिखे। रिमझिम बारिश के बीच पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भ...