विकासनगर, दिसम्बर 19 -- पिछले तीन माह से बारिश न होने का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है। बारिश न होने के कार जौनसार बावर में फसलें सूखने लगी है। गेहूं, लहसुन में पीलापन आना शुरू हो गया है। कुछ और दिन बारिश नहीं हुई तो फसलें पूरी तरह से सूख जाने की संभावना बनी हुई है। किसानों का कहना है कि यही हाल रहा तो उन्हें बैंकों का ऋण लेना भी मुश्किल हो जाएगा। जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर कृषि प्रधान क्षेत्र हैं। यहां आज भी अधिकतर गांवों के लोग खेतीबाड़ी और पशुपालन पर निर्भर हैं। अधिकांश क्षेत्र में कृषि आसमानी बारिश पर निर्भर हैं, तो कुछ क्षेत्र में सिचाई के साधन भी है। कालसी ब्लॉक के अंतर्गत कोठा तारली, सुरेऊ, भंजरा, जिसऊ, ऊभरेऊ, मंडोली, ककाडी, सकनी, कनबुआ, ककाडी, पंजीया, बनसार आदि दर्जनों गांवों में किसानों द्वारा इस समय मटर, लहसुन,गेंहूँ, जौ,मसूर की...