सुल्तानपुर, सितम्बर 13 -- सुलतानपुर, संवाददाता । जिले में कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। धान की फसल सूखने लगी है। सितम्बर माह में अभी तक सिर्फ 24 मिमी बारिश हो पाई है। तेज धूप के कारण तापमान में भी इजाफा हो गया है। धान की फसल की सिंचाई करने के लिए केवल नलकूप व नहर ही सहारा है, लेकिन बिजली कटौती के कारण नलकूप से सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिससे धान की रोपाई करने वाले किसान परेशान हैं। खरीफ की मुख्य फसल धान की खेती इस साल एक लाख 27 हजार हेक्टेयर में हुई है। इसके साथ ही किसान गन्ना, सब्जी व अन्य फसलों की खेती करते हैं। जिले में फसल की सिंचाई के लिए विभिन्न संसाधनों में नहर, सरकारी नलकूप, निजी नलकूप शामिल हैं। राजकीय नलकूप से 2.48 प्रतिशत, नहर से 13 प्रतिशत, निजी नलकूप से 83 प्रतिशत क्षेत्रफल की सिंचाई होती है। सितम्बर माह में बारिश का लक्ष्य ...