उत्तरकाशी, दिसम्बर 13 -- जिले में बारिश व बर्फबारी न होने से मटर व गेहूं सहित अन्य फसलों पर सूखे की मार पड़ रही है। गत एक माह पूर्व बोई गई मटर व गेहूं की बुआई एक महा से अधिक समय हो जाने पर भी अभी तक खेतो में हरियाली न दिखने से क्षेत्र के कास्तकार खासे चिंतित हैं। बिना बारिश के बोई मटर व गेहूं की फसल सूखे की मार के चलते खेतों में खराब होने की कगार पर है। रवांई घाटी में अगस्त माह अर्थात तीन माह पहले बारिश हुई थी तथा 3 महिनें से क्षेत्र में जारी सूखे की मार से किसानों की मटर -गेहूं की फसल सूखे की चपेट में आने की संभावना काश्तकारों को खासी परेशान कर रहा है। अक्तूबर तक खेतों में नमी से काश्तकारों ने मटर गेहूं की फसल की बुआई तो कर दी किंतु अब डेढ़ माह से अधिक समय होने पर भी बीज अपेक्षा के अनुरूप जम नहीं रहे हैं, बारिश न होने व लंबें समय से सूखे...