देहरादून, जनवरी 13 -- देहरादून। प्रदेश में लंबे समय से बारिश न होने के कारण सूख रही फसलों और किसानों की चिंताओं को देखते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए मंत्री ने सूखे जैसे हालात से हो रहे नुकसान का शीघ्र सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव कृषि डॉ. एसएन पांडे, उद्यान निदेशक सुंदर लाल सेमवाल सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बारिश की कमी से फसलों को जो क्षति पहुंची है। उसका धरातल पर जाकर आकलन किया जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और रिपोर्ट के आधार पर आगामी कदम उठ...