आजमगढ़, अगस्त 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। बारिश नहीं होने से जिले में भीषण गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान हैं। गर्मी के चलते लोग पसीने से तर-बतर हो जा रहे हैं। शनिवार को भी दिनभर लोग गर्मी से बेचैन नजर आए। तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम पारा 31 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश न होने के कारण एकतरफ जहां किसानों की खेती-किसानी का काम बाधित हो गया है, वहीं डायरिया समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। जिले में पिछले एक सप्ताह से मौसम का रह-रह कर मिजाज बदल रहा है। इधर दो-तीन दिनों से बारिश न होने से गर्मी बढ़ गई है। आसमान में बादलों की उमड़-घुमड़ बनी हुई है। बीच-बीच में तेज धूप भी निकल जा रही है। गर्मी...