घाटशिला, जून 18 -- पोटका। प्रखंड के मुक्तेश्वरधाम हरिणा में लगने वाला कोल्हान का प्रसिद्ध हरिणा मेला तीसरे दिन भारी बारिश के कारण प्रभावित रहा। मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मेले में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम दिखी, इससे दुकानदारों के चेहरे पर निराशा देखी गई। बारिश से मेला क्षेत्र कीचड़मय हो गया है। इससे लोगो को भारी परेशानी हुई। पोटका की अंचलाधिकारी निकिता बाला हरिणा मेला में पहुंची व कमेटी के सदस्यों के साथ मेला का भ्रमण किया। उन्होंने विधि-व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अंचलाधिकारी ने कहा कि मेला आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इस पर प्रशासन की पैनी नजर है। रैश ड्राइविंग में आठ बाइक जब्त इधर, कोवाली थाना प्रभारी धनजंय पासवान ने मेला में आने वाले रैश ड्रा...