अल्मोड़ा, जनवरी 20 -- बारिश ने सब्जी और अनाज उत्पादक क्षेत्रों में किसानों के हलक सुखा दिए हैं। बीते चार माह से बारिश नहीं होने से किसान न तो गेहूं की बुआई कर पा रहे हैं और ना ही सब्जी आदि के लिए पानी की व्यवस्था। थक हारकर ताड़ीखेत विकासखंड के टूनाकोट की महिला काश्तकारों ने अब इंद्रदेव की पूजा कर जल्द बारिश की गुहार लगाई है। ताड़ीखेत विकासखंड के टूनाकोट गांव में सब्जी और अनाज का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है। पूर्व में यहां नहरों के माध्यम से खेतों की पर्याप्त सिंचाई हो जाती थी, लेकिन अब अधिकांश नहरें क्षतिग्रस्त हैं। नदी का जल स्तर भी गिर चुका है। जिस कारण ग्रामीण अब बारिश के पानी पर निर्भर हैं। इस बीच बरसात के बाद बारिश नहीं हुई है। जिस कारण अधिकांश इलाकों में रवि की फसल की बुआई नहीं हो सकी है। सब्जियां भी प्रभावित हो रही हैं। खेत स...