समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के किसान सुखाड़ की मार का दंश झेल रहे थे। पिछले एक माह से क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई है। बुधवार की दोपहर हुई बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों को थोड़ी राहत पहुंचायी है। क्षेत्र के किसान अपनी सब्जी व धान की फसलों में पानी का पटवन करते करते आर्थिक रूप से परेशान हो गये थे। ऐसे में आज की बारिश ने उन्हें काफी सुकुन पहुंचाया है। किसानों ने बताया कि गोवी, परवल, धनिया, मूली, बैगन आदि की फसलों को काफी फायदा हुआ है। वहीं धान की फसल को इस बारिश से ज्यादा लाभ नहीं पहुंचा है। उधर, अनिल ठाकुर, विजय सहनी, बौजन सहनी, गुड्डू सहनी, राजेश प्रसाद, नारद प्रसाद, दीपक सहनी, मेघू सादा, महेश सादा, वकील सादा, रामनाथ साह, शिवू साह, कुशो सहनी, बरकु सहनी आदि किसानों ने बताया की बारिश नहीं होने के कारण फसलों में कीड़ा...