भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। शहरी क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई मानसून की मुसलाधार बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है। भारी बारिश से शहरी क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई मोहल्ले में घुटना भर पानी जमा हो गया है। जिससे आवागमन भी प्रभावित हो गया है। सबसे नारकीय स्थिति लोहापट्टी रोड की रही। बारिश के पानी की नाले के जरिए निकासी नहीं होने से इस रोड में पानी जमा हो गया। जो निचले हिस्से की दुकानों में घुस गया। इससे दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नाले की बजबजाती गंदगी को निकालने में दुकानदारों को देर रात हो गई। बारिश थमने के करीब दो घंटे बाद नाले से पानी धीरे-धीरे आगे सरकता गया। नाला चोक रहने के चलते उर्दू बाजार रोड में घुटना भर पानी जमा हो गया। जब्बारचक स्थित नगर निगम गोदाम के पास लहेरी टोला रोड से पान...