लोहरदगा, अगस्त 25 -- लोहरदगा, हिटी। लोहरदगा में सोमवार को भी रूक-रूक कर रिमझिम होती रही। पिछले दो दिनों के दौरान हुई भारी बारिश ने लोहरदगा शहर के कई मुहल्लों की स्थिति नारकीय कर दी है। सबसे ज्यादा खराब हालत ढो़ढ़ाटोली इलाके की है। जहां नाली नहीं बनने के कारण भारी जलभराव बना हुआ है। लोगों के घरों में घुटनेभर पानी भरा हुआ है। शहर की कई गलियां और घर जलमग्न हैं। शौचालय की टंकी का पानी शौचालय से बाहर निकलकर घरों में समा गया है, जहां लोगों का रहना असंभव हो गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पर्षद ने इस क्षेत्र की समस्याओं को नजरअंदाज कर रखा है। बरसात के पानी की निकासी का पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए। पावरगंज में जाम नाली की सोमवार को सफाई शुरू की गई। लोहरदगा जिला परिषद परिसर का पेड़ बारिश के दौरान गिर गया था। जिससे सड़क का आधा हिस्सा अ...