रामपुर, जून 16 -- अरिल नदी को पुनर्जीवित करने का प्रयास कम समय में ही रंग लाने लगा है। सालों पहले विलुप्त हो चुकी नदी में पहली ही बारिश में कलकल कर जलधारा बहने लगी। सुबह में खेतों पहुंचे किसानों ने अरसे बाद नदी में पानी देखा तो उनकी आंखें चमक उठीं। शाहबाद में बदायूं, बरेली बार्डर पर अरिल नदी बह रही है। इसके अलावा इस नदी का क्षेत्र मुरादाबाद, संभल में भी फैला हुआ है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में विलुप्त हो चुकीं पांच नदियों को पुनर्जीवित करने संबंधी काम कराए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद संबंधित जिलों में इन नदियों पर काम शुरू किया गया। शाहबाद में भी अरिल नदी के हिस्से पर भी मनरेगा से काम शुरू हुआ। करीब दो माह पहले खुदाई का काम शुरू करा दिया। दो दिन पहले रामपुर डीएम जोगिंदर सिंह ने काम का मुआयना किया। तब तक करीब...