संतकबीरनगर, अगस्त 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। रविवार को जिले के 22 ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। लेकिन सुबह से बारिश होने से मरीजों की संख्या आधे में भी कम रही। वैसे इन मरीजों में सबसे अधिक त्वचा रोग से संबंधित मरीजों की संख्या रही। जिले के प्राथमिक स्वाथ्य केद्रों पर हर रविवार को जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है। यह मेला सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जाती है। इस दिन मेला में 1047 लोगों का 22 स्वास्थ्य केद्रों पर उपचार व चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। सबसे अधिक चर्म रोग से संबंधित मरीज उपचार कराने पहुंचें । इनकी संख्या 198 रही। वही लीवर से संबंधित मरीजों की संख्या 28 रही। इसके अलावा 85 श्वास , 94 उदर, 91 मधुमेह, दो संभावित टीबी के मरीज,15 एनेमिया समेत अन्य रोग के मरीज शाम...