कुशीनगर, नवम्बर 4 -- कुशीनगर। चक्रवती तूफान मोंथा के चलते जिले में तीन दिन लगातार बारिश हुई है। बारिश ने किसानों के खेती किसानी की रफ्तार को रोक दी है। इससे धान की कटाई समेत गेहूं आदि की बुवाई में देर हो गई है। जनपद में खाद का भण्डारण है। इसके अलावा समितियों पर खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। खेती में विलंब के चलते किसान समितियों पर खाद लेने नहीं पहुंच रहे हैं। जनपद में 145 साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों में खाद का वितरण किया जाता है। पिछले 29 अक्तूबर से 1 जनवरी तक लगातार हुई रिमझिम बारिश के चलते खेतों में पानी लग गया है। इसके कारण किसानों के खेत में धान की फसल बर्बाद हो रही है। इसमें खेती किसानी में विलंब हो गयी है। रवी के सीजन में खेती किसानी विलंब होने के कारण खाद की डिमांड नहीं है। विभाग रवी के सीजन के लिए पहले से खाद का ...