छपरा, अगस्त 3 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। महज एक दिन की रविवार को हुई बारिश ने मढ़ौरा नगर पंचायत की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। शहर के मेन रोड, स्टेशन रोड, अंबेडकर रोड और सब्जी बाजार रोड पूरी तरह जलमग्न हो गए। सबसे अधिक समस्या पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने मेंन रोड और चांदसी दवाखाना के सामने स्टेशन रोड पर देखी गई, जहां सौ मीटर की दूरी में रोड पर एक फीट से अधिक ऊंचाई तक पानी जमा हो गया। वहां से गुजरना लोगों के लिए चुनौती बन गया। खासकर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों और बुजुर्गों को स्टेशन रोड में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही मेन रोड में सोनापट्टी-पुराने पोस्टऑफिस और गढदेवी चौक के पास स्टेट बैंक के सामने आम राहगीरों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है। सालों से नहीं हुई शहर के नालों की उड़ाही स्थानीय लोगों के अनुसार मढ़ौरा डबरा नदी पुल...