सीतापुर, अगस्त 28 -- सीतापुर, संवाददाता। दिन भर आसमान में बादलों और सूर्य देव के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहा। दिन में चलती हवा के बीच कभी धूप तो कभी बदली ने लोगों को तपिश और उमस से राहत दी। शाम को सवा चार बजे अचानक शुरु हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। जिसके बाद लोगों ने जमकर आनंद उठाया। बारिश के बाद पुराने शहर के कई मोहल्ले कोट,कजियारा, शेख सराय पटिया, दुर्गापुरा , इस्लाम नगर,धुबियाना, चौबेटोला, मन्नी चौराहा, मिरदही टोला, चौबे टोला, सरदार फार्म, मोहल्ला बंगला आदि मोहल्लों में तेज बारिश से पुरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। लोगों को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगों का कहना है। कई कई दिन इन नाले नालियों की सफाई नहीं होती है, जिसके कारण अचानक बारिश से मोहल्ले में पानी भर जाता है। हालांकि यह बारिश करीब एक घंटे तक हुई, जिसके ...