नई दिल्ली, मई 17 -- Bengaluru Weather Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन फिर से शुरू हो गया है लेकिन 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल का 58वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को भारी बारिश के कारण बगैर एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है। मैदानी अंपायरों ने रात करीब 10 बजकर 24 मिनट पर आखिरी बार मैदान का निरीक्षण किया और मैच रद्द करने का औपचारिक ऐलान कर दिया। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है जबकि आरसीबी 17 अंकों के साथ प्लेऑफ़ के और क़रीब पहुंंच गई है। इस समय अंक तालिका में आरसीबी शीर्ष पर पहुंच गई है। यह भी पढ़ें- बच्चे स्टेडियम में बैठकर फ्री में देख पाएंगे टेस्ट मैच, बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान भारतीय समय के अनु...