फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद। जिले में सोमवार को हुई बारिश से सूरजकुंड में चल रहा द्वितीय दिवाली मेला भी अछूता नहीं रहा। मेला परिसर में विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगाए बैठे संचालक अच्छी बिक्री की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन बारिश से उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बारिश ने विक्रेताओं को काफी मायूस किया। स्टॉल संचालक अपने सामान को बारिश में भीगने से बचाने की जद्दोजहद में जुटे रहे। वहीं बारिश के दौरान कुछ पर्यटक भी मेले में खरीदारी के लिए पहुंचे थे। वह छाते से खुद को बारिश से भीगने से बचाते रहे। इसके अलावा कुछ पर्यटक स्टॉल एवं दीवारों की आड़ लेकर भीगने से बचने का प्रयास करते रहे। बारिश से मेला परिसर में कीचड़ अधिक हो गई। इससे पर्यटक फिसलते रहे। इसके अलावा बारिश के चलते मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया। इसके अ...