बिजनौर, अगस्त 6 -- कोतवाली देहात। बारिश ने जिले भर में कहर बरपा दिया है। कोतवाली देहात में बारिश ने जमकर कहर बरपाया। बारिश से कई घर भरभराकर गिर गए तो कई कालोनियों में जलभराव हो गया। लोगों के घरों में पानी भर गया। लोग दिन भर घरों से पानी निकालने रहे। फसलों में पानी भरने से फसलों को काफी नुकसान होगा। कोतवाली देहात निवासी रिहासत, कासिम, आमना, शमशाद, लतीफ, मुनीर आदि लोगों के मकान और मकान की दीवार बारिश के कारण भरभराकर गिर गई। गनीमत यह रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ। रहमापुर, मुस्सेपुर, गारवपुर, चंदुपुरा, चंदपुरा, राजोपुर, बेगमपुर शादी, अकबराबाद आदि गांवों में जलभराव हो गया। हालात ऐसे थे कि लोगों के घरों में पानी भर गया। इतना हीं नहीं फसलें भी जलमग्न हो गई। सड़कों पर पानी आ गया और यातायात प्रभावित हुआ। किसान दिन भर अपने घरों में रहे। बारिश के कारण व...