चतरा, मई 3 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला। गरज और तेज आंधी के साथ जमकर हुई बारिश। इस दौरान कई पेड़ धरासाई हो गए। पेड़ के गिरने से कई सड़कों पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। बारिश के दौरान चतरा रेड क्रॉस भवन में बड़ा हादसा होते होते बचा। दरअसल में आंधी और बारिश के दौरान रेड क्रॉस परिसर स्थित पेड़ की दो बड़ी टहनियां गिर गिर। यह टहनी परिसर में खड़े स्कूटी के साथ साथ सामने के स्बेस्टरसिट पर गिरी जिसमें स्बेस्टरसिट को मामूली नुकसान हुआ। अगर यह किसी व्यक्ति पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...