रिषिकेष, जून 29 -- लगातार हो रही बारिश ने डोईवाला, रानीपोखरी और आसपास के क्षेत्र में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार को बारिश के चलते कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। ग्रामीणों ने घरों में घुसे पानी को बाल्टियों से निकाला। स्थानीय निवासी मनीष यादव ने बताया कि यह पानी हर बारिश ने आता है और यह एक विशाल रूप ले लेता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसकी कोई ऐसी व्यवस्था करे, जिससे लोगों का नुकसान होने से बचाया जा सके, क्योंकि यह वीआईपी रूट है। वहीं भानियावाला नहर में पानी बढ़ने से नहर का पानी आसपास में रह रहे ग्रामीणों के घरों में घुस गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर से आने वाले खाले ने भी रविवार को विकराल रूप ले लिया है। एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट के पीछे वाले द्वार को खोल कर सारा पानी निकाला गया। माजरीग्रांट में तेज ...