लातेहार, मई 31 -- बेतला, प्रतिनिधि। मई माह के आखिरी चरण में शनिवार को हुई झमाझम की बारिश ने उमसभरी गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत दिलाने का काम किया है। मालूम हो कि इसके पूर्व लोग उमसभरी गर्मी से काफी त्रस्त और परेशान थे। वहीं सूर्य के बढ़े तपिश और भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हो गया था। पर अब बारिश के होने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई। इधर कुटमू के किसान अजय सिंह, राजकुमार सिंह,सत्यनारायण सिंह,कंचनपुर के ईश्वरी सिंह,सौदागर सिंह,धनेश्वर सिंह,केचकी के यमुना सिंह, दिनेश मेहता, पति यादव, जगनारायण सिंह आदि ने शुक्रवार को हुई झमाझम की बारिश से इसवर्ष अच्छी खेती होने की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...