देहरादून, सितम्बर 2 -- बारिश ने उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था का बट्टा पूरी तरह बिठा दिया है। सिर्फ भारी बारिश के अलर्ट पर देहरादून जिले में ही जुलाई से लेकर दो सितंबर तक 12 दिन की छुट्टियां हो चुकी हैं। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जैसे आपदाग्रस्त जिलों में तो इन छुट्टियों की संख्या 20 से अधिक हो गई है। एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ प्राइवेट स्कूलों में 10 अप्रैल तक नई कक्षा में पढ़ाई शुरू हो गई थीं। जबकि सरकारी स्कूल जुलाई तक किताबों का इंतजार करते रहे। फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ी तो बाढ़ भूस्खलन की आशंका के बीच छुट्टियां होनी लगी। अगस्त का आधा महीना तो छुट्टियों में ही चला गया। जबकि शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से अगस्त में 23 दिन स्कूल खुलने चाहिए थे। ऐसी स्थिति में मासिक और सेशनल परीक्षाएं तक अटक गईं। उत्तराखंड बोर्ड प...