बरेली, अगस्त 5 -- रविवार के बाद सोमवार को हुई बारिश ने भले ही उमस भरी गर्मी से राहत देने का काम है। ऐसे में जहां बिजली का लोड कम हुआ लेकिन इसके बाद भी फॉल्ट, ट्रिपिंग व अन्य कारणों के कारण जमकर बिजली कटौती हुई। सबसे अधिक बारिश के कारण बिजली निगम के फ्यूज उड़ने, केबल बॉक्स उड़ने, ट्रिपिंग होने के साथ जंफर जलने के कारण बिजली कटौती लोगों को झेलनी पड़ी। सीबीगंज उपकेंद्र में रविवार रात एक बजे दो नंबर फीडर में हुए फॉल्ट के कारण बिजली गुल हो गई। सुबह साढ़े चार बजे इसे सही कराकर आपूर्ति बहाल की गई। सोमवार को हुई बारिश के कारण जहां ट्रिपिंग व फ्यूज उड़ने, जंफर जलने के कारण बिजली कटौती हुई। वहीं कई उपकेंद्रों की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण भी बिजली कटौती हुई। कुतुबखाना उपकेंद्र की सुबह साढ़े आठ बजे 33 केवी की सप्लाई फेल होने से गुल हुई बिजल...