लखीमपुरखीरी, अगस्त 9 -- रविवार से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश की वजह से रक्षाबंधन के त्योहार के बावजूद बाजार में कम रौनक दिखी। ग्राहक बरसात की वजह से घरों से नहीं निकल पाए और दुकानदार भी इसी वजह से ग्राहकों के इंतजार में मायूस बैठे रहे। रविवार से रुक-रुककर कभी धीमी तो कभी तेज लगातार बारिश ने खरीदारों और दुकानदारों दोनों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शुक्रवार सुबह मौसम कुछ साफ था। इससे दुकानदारों को कुछ उम्मीद जगी थी। दोपहर में शुरू हुई झमाझम बारिश ने बाजार की आवाजाही रोक दी। बाजार में राखी, मिठाई, कपड़ों व गिफ्ट की दुकानों पर ग्राहकों की बहुत कम भीड़ दिखी। बारिश के चलते कम ही लोग घरों से निकले। इससे दुकानदार भी मायूस रहे। रक्षाबंधन को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने और सड़कों पर जाम की स्थिति न होने देने के लिए कोतवाल...