अररिया, अक्टूबर 31 -- नेताओं की बढ़ रही चिंता, सोशल मीडिया बना प्रचार का सहारा जिन सड़कों पर कार्यकर्ताओं की भीड़ और नारों की गूंज सुनाई देती थी, वहां फिलहाल सन्नाटा दिन-रात गांव-गांव घूमकर मतदाताओं तक पहुंचने वाले कार्यकर्ता अब घरों में दुबकने को मजबूर फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन अचानक मौसम की बेरूखी ने सियासी समीकरणों में खलल डालना शुरू कर दिया है। अचानक आई बारिश और ठंडी हवाओं ने प्रचार प्रसार की रफ्तार को धीमा कर दिया है। जिन सड़कों पर अब तक कार्यकर्ताओं की भीड़ और नारों की गूंज सुनाई देती थी, वहां अब सन्नाटा है। दिन-रात गांव-गांव घूमकर मतदाताओं तक पहुंचने वाले कार्यकर्ता अब घरों में दुबकने को मजबूर दिख रहे हैं। फारबिसगंज सहित कई इलाकों में गुरुवार की देर शाम से लगातार बारिश जारी है, ज...