धनबाद, जुलाई 2 -- बलियापुर/प्रतिनिधि। लगातार वारिश ने किसानों के खेती की गणित बिगाड़ दी है। अभी बिचड़ा डालने का समय है, पर लगातार वारिश के कारण प्रखंड के पचास प्रतिशत किसानों ने अभी तक खेतों की तैयारी भी नहीं की है। किसानों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो समय पर खेती होना संभव नहीं होगा। खेतों में लगालब पानी भर गऐ हैं। जिन किसानों ने जोखिम उठाकर बिचड़े डाले, उनमें से अधिकतर किसानों के बीज खेतों में ही सड़ गऐ। किसानों का कहना है कि वे बार-बार बीज के लिए पूंजी लगाने में समर्थ भी नहीं हैं। कइ किसान दोबारा बिचड़ा डालने की तैयारी भी कर रहे हैं। जून 2025 में वर्षापात भी जून 2024 की तुलना में दोगुणी हुइ। किसान खेती को ले चिंतित परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...