पीलीभीत, जून 21 -- ट्रैंकुलाइज टीम के सामने अब बारिश बड़ी चुनौती बन गई है। बारिश के चलते बाघ की क्षेत्र में कहीं लोकेशन नहीं मिल पा रही है। निगरानी टीम को पदचिंह तलाश करने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। हजारा क्षेत्र के गांव रामनगर, कबीरगंज और बलफार्म में बाघ की चहल कदमी बनी हुई है। ऐसे में टैंकुलाइज टीम हाथियों और ड्रोन से बाघ की सटीक लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। एक दिन पहले बलफार्म में बाघ होने की सूचना मिली थी। इसपर टीम ने ड्रोन से तलाश शुरु कर दी थी। इसके बाद भी बाघ कहीं नहीं दिखा था। शुकव्रार की सुबह बारिश के चलते बाघ की लोकेशन टीम को नहीं मिल सकी। रेंजर संपूर्णानगर अनिल कुमार ने बताया कि बारिश के चलते बाघ की लोकेशन नहीं मिल पा रही है। टीमें लगी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...