जामताड़ा, जुलाई 16 -- बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न जामताड़ा,प्रतिनिधि। लगातार हो रही मानसून की बारिश ने आम जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। मंगलवार की दोपहर से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। शहर का प्रमुख स्थल सुभाष चौक से अनुमंडल कोर्ट परिसर जाने के क्रम में रेलवे अंडरपास बरसात के पानी से लबालब भर गया है। वहीं शहर में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खासकर निचले इलाकों में शहर के गली- मोहल्ले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल जमाव का नजारा देखने को मिल रहा है। जिससे आवाजाही में काफी कठिनाई हो रही है। अंडरपास में सड़क में बने गड्ढे पानी भर जाने के कारण दिख नहीं रहे हैं और लोगों को काफी असुविधा हो रही है। वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने किसानों की मुश्किलें ब...