जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- शुक्रवार को शहर और आसपास के इलाकों में हुई दिनभर की बारिश ने दुर्गापूजा की तैयारियों और उत्सव की रौनक पर असर डाल दिया। अधिकांश पूजा पंडालों और वहां जाने वाले रास्तों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण कई पूजा समितियों के कार्यक्रम प्रभावित हुए। न्यू सिदगोड़ा दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। आयोजकों का कहना है कि बारिश के चलते न केवल श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने में दिक्कत हुई, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह उचित नहीं था। सोनारी आदर्शनगर, कागलनगर, पंचवटी रोड, साकची कालीमाटी रोड, भुइयांडीह, कल्याणनगर और मानगो जवागरनगर जैसे कई इलाकों में जलभराव से आमजन की परेशानी बढ़ी। काशीडीह पूजा पंडाल तक जाने वाले रास्ते में तो हालात और गंभीर हो ग...