कोडरमा, अक्टूबर 3 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। दशहरा मेला अपने रौनक भरे माहौल के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार रुक-रुक कर हुई बारिश ने आयोजन की चमक फीकी कर दी। अचानक आई तेज बारिश ने न केवल मेला प्रेमियों को परेशानी में डाला, बल्कि आयोजकों और दुकानदारों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। बारिश के कारण मेले के मैदान में कीचड़ और जल जमाव की स्थिति बन गई, जिससे आने-जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। झूले, खिलौने और खाने-पीने के स्टॉल पर पहले जैसी भीड़ नहीं दिख रही। छोटे व्यापारी और अस्थाई दुकानदार ग्राहक कम आने से मायूस नजर आए। कई लोग परिवार के साथ मेला देखने तो आए, लेकिन बारिश और कीचड़ के कारण ज्यादा देर नहीं रुक पाए। दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने भारी लागत से अपनी दुकान सजाई थी, लेकिन बारिश ने बिक्री पर बुरा असर डाला है। स...