अमरोहा, जून 30 -- मानसून की बारिश ने पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहर के विभिन्न मोहल्लों व रास्तों पर जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमरोहा के कोट चौराहा, मंडी चौब, नगर पालिका रोड, मोहल्ला लकड़ा, सुबोध नगर, बिजनौर रोड, आवास विकास प्रथम सहित विभिन्न मार्गों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। शहर में जलभराव के चलते वाहन चालक से लेकर राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोई मोहल्लों में घर व दुकानों में पानी भर गया है। मानसून की पहली बारिश ने ही शहर की सूरत बिगाड़ दी है। हर तरफ जलभराव से लोग परेशान नजर आए। नगरपालिका की सफाई व्यवस्था पर फिर सवाल उठने लगे हैं । एक बार फिर अमरोहा पालिका का ड्रेनेज सिस्टम फेल साबित हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...