नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए हैं। बीड़ जिले में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और कई जगह पानी भर गया है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने सोमवार को ऐलान किया कि मंगलवार, 16 सितंबर को कक्षा 1 से 7 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। टाइम्स नॉऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आदेश केवल प्राथमिक और मिडिल स्कूल तक ही लागू होगा। कक्षा 8 और उससे ऊपर की कक्षाएं, साथ ही कॉलेज सामान्य रूप से चलते रहेंगे। प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि आंगनवाड़ी केंद्र भी मंगलवार को बंद रहेंगे।इन जिलों में बारिश का अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को बीड़ और छत्रपति संभाजीनगर ज़िले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, नांदेड़, लातूर, धारा...