हाथरस, जून 30 -- मंडी में रखी मक्का के भीग जाने से किसानों की चिंता बढ़ी बारिश से किसानों की फसल भीगी, नुकसान की आशंका हाथरस। रविवार दोपहर अचानक हुई बारिश से कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसानों का अनाज भीग गया। किसानों का माल गीला होने से उनकी मक्का और बाजरा आदि की बिक्री नहीं हो सकी। सुबह किसान मंडी में अपनी फसल इस उम्मीद में लेकर पहुंचे कि इसे बेचकर मिले रुपयों से अपने जरूरी काम में लेंगे। लेकिन बरसात ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। अलीगढ़ रोड़ स्थित कृषि मंडी में किसान इन दिनों मक्का, दाल और बाजरा की फसल बिक्री के लिए ला रहे हैं। जनपद के ग्रामीण इलाकों से कृषि उत्पादन मंडी में मक्का लेकर पहुंचने वाले किसानों का कहना है कि बारिश ने हमारा बहुत नुकसान कर दिया है। इससे हमें अपनी फसल का भाव ठीक नहीं मिलेगा। बारिश शुरू होने पर किसान हड़बड़...