हाजीपुर, जुलाई 29 -- हाजीपुर। हि.टी. हाजीपुर नगर परिषद के कई इलाके सोमवार को जलजमाव और अन्य समस्याओं से जूझते रहे। रविवार देर रात और फिर सोमवार को हुई रिमझिम बारिश ने उनकी सममस्याओं को बढ़ा दिया है। इन निचले इलाकों में न कहीं सड़क दिख रही है और न ही जल निकासी की कोई कारगर व्यवस्था। मड़ई चौक से रामप्रसाद चौक, रामप्रसाद चौक से सर्किट हाउस का रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसी सड़क किनारे गंगाब्रिज कॉलोनी का अवासीय परिसर जलजमाव के चपेट में है। रविवार की रात हुई बारिश रुक-रुककर हुई इसलिए शहर की प्रमुख सड़कों कचहरी रोड, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड और अन्य प्रमुख सड़कों पर पानी 09 बजते-बजते निकल गया। रामप्रसाद चौक से सर्किट हाउस जाने वाले मुख्य मार्ग की सड़क बनने का लोग कई वर्ष से इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय राकेश कुमार ने बताया कि निजी पैसे से लोग जेसे त...