कटिहार, अप्रैल 12 -- कटिहार , वरीय संवाददाता। जिले में गुरुवार रात हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। अधिकतम तापमान 30 डग्रिी और न्यूनतम तापमान 20 डग्रिी सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंडी पुरवा हवाओं और बादलों की आवाजाही से सुबह-सुबह मौसम खुशनुमा महसूस हुआ। लेकिन इस बीच खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल को बारिश से नुकसान पहुंचा है।कृषि वज्ञिान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि इस समय हो रही बारिश गेहूं की फसल के लिए अनुकूल नहीं है। फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और ऐसे समय में नमी बढ़ने से दानों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। किसानों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए कटाई का काम सावधानी से करें और फसल को सुरक्षित ढंग से ढककर रखें। दिन के तापमान में 2 डग्रिी की वृद्धि की संभावना: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनु...