आगरा, जुलाई 17 -- तीर्थ नगरी सोरों के लहरा घाट पर कांवड़ भरने सुदूर क्षेत्रों से पहुंच रहे कांवड़ियों की तेज व रमिझिम बारिश ने मुश्किलें बढ़ाई हैं। बारिश के बावजूद कांवड़ियों के हौसलों में कोई कमी नहीं हैं। भगवान शिव के भक्त कांवड़िए रिमझिम बारिश के बीच बम-बम भोले की गूंज के साथ उनके कदम गृह क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी राजस्थान के धौलपुर व मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना व ग्वालियर क्षेत्रों से श्रद्धालु कांवड़ भरने के लिए तीर्थनगरी में पहुंचे। तीर्थ नगरी में लगातार दो दिन से हो रही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के बीच भी कांवड़ियों के हौसलों में कमी नहीं दिखी। कांवड़िए तेज बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर ठहर जाते हैं। रिमझिम बारिश के बीच फिर से कांवड़ कंधों पर रखकर कांवड़िए अपने गृह क्षेत्रों की ओर चल देते हैं। गत मंगलवार की शाम ...